जैसलमेर जिले में आखाबीज का पर्व मंगलवार को श्रद्धा, उल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। सुबह होते ही घर-घर में खळों की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई। महिलाओं ने सुख-समृद्धि की कामना के साथ रीति के अनुसार घर संजोया और पकवानों की खुशबू से रसोई महक उठी।
परंपरागत खीच, बड़ी, ग्वार फली और अन्य देशज व्यंजनों से घरों में पारिवारिक सामूहिक भोजन के दृश्य सजीव हुए। शहरी और ग्रामीण अंचलों में दिनभर चहल-पहल का माहौल बना रहा। परिजनों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ मिलकर भोजन और मेल-मिलाप का दौर चलता रहा।