¡Sorpréndeme!

BJP प्रवक्ता ने Congress सांसद Gaurav Gogoi पर लगाए गंभीर आरोप

2025-04-29 1 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: बीजेपी के प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस नेताओं के विवादित बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि रॉबर्ट वाड्रा ने हिन्दुत्व को जिम्मेदार ठहराया, सिद्धारमैया युद्ध से इनकार करते हैं और कर्नाटक के मंत्री आतंकी को निर्दोष बताते हैं। सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ऐसी प्रतिक्रियाएं उसकी जिहादी मानसिकता को दर्शाती हैं। कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए प्रधानमंत्री के अपमानजनक चित्र को उन्होंने आतंकी मानसिकता का प्रतिबिंब बताया। सिन्हा ने कांग्रेस से आत्मनिरीक्षण की मांग की और आरोप लगाया कि वह कट्टरपंथियों को खुश करने की कोशिश कर रही है। तुहिन सिन्हा ने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि गोगोई की पत्नी पाकिस्तान की नागरिक थीं और वहां के एक NGO से जुड़ी थीं। गोगोई स्वयं बिना जानकारी दिए 15 दिन पाकिस्तान में रह चुके हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंताजनक है।

#PahalgamAttack #TuhinSinha #BJPvsCongress #RobertVadra #Siddaramaiah #JihadiMindset #TerrorismDebate #NationalSecurity #GauravGogoi