जामनगर, गुजरात: केंद्र सरकार की पीएम जन औषधि योजना देश के गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इन केंद्रों पर ब्रांडेड कंपनियों की दवाओं से काफी कम कीमत पर मेडिसिन मिलती हैं और इससे खास तौर पर गरीब तबके के लोगों को बहुत लाभ होता है। गुजरात के जामनगर में भी पीएम जन औषधि केंद्र पर बड़ी संख्या में मरीज दवाएं खरीदने आते हैं। इन लोगों ने बताया कि यहां सस्ती और अच्छी दवाएं मिलती हैं, जिससे उन्हें हर महीने काफी बचत होती है, साथ ही बीमारी का इलाज कराने में भी आसानी होती है।
#PMNarendraModi #ModiGovernment #Jamnagar #Gujrat #PMJanAushadhi #AffordableMedicines #HealthcareForAll #PatientSavings #PublicHealth #MedicineAccess #ChronicDiseaseCare