22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस हमले की गूंज film industry तक भी पहुंच चुकी है, और इसका असर पाकिस्तानी actor Hania Aamir के career पर दिखने लगा है. Hania Aamir हाल ही में bollywood के famous singer और Actor Diljit Dosanjh के साथ एक film में नजर आने वाली थीं film का नाम 'Sardaar Ji 3' है. लेकिन हमले के बाद Social media पर यह controversy तेज हो गई है कि Hania को film से हटाया जा सकता है. हालांकि, film की team या Diljit Dosanjh की ओर से इस पर कोई official announcement अब तक नहीं आया है.