¡Sorpréndeme!

पहलगाम हमले के बाद ओडिशा की 72 साल की वद्धा को मिला भारत छोड़ने का नोटिस

2025-04-29 10 Dailymotion

पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागिरकों को भारत छोड़ने का फैसला दिया है. इसके बाद ओडिशा के बालासोर में 72 साल की रजिया सुल्ताना को भी देश छोड़ने का नोटिस दिया गया. घरवालों ने दावा किया कि पाकिस्तान से उसका कोई नाता नहीं है. ओडिशा के बालासोर जिले के सोरो की रहने वाली 72 साल की रजिया सुल्ताना और उनका परिवार तब सदमे में आ गया जब उन्हें पुलिस ने देश छोड़ने का नोटिस भेज दिया. सुल्ताना का परिवार और पड़ोसियों का दावा है कि रजिया सुल्ताना का पाकिस्तान से कोई नाता नहीं है. रजिया सुल्तान के बेटे ने कहा कि उसकी मां अभी तक पाकिस्तान क्या चीज है वो जानती ही नहीं. उनकी उम्र 70 है और कई बीमारियों से ग्रसित हैं. पाकिस्तान में उनका कुछ नहीं. उनका जन्म यहीं हुआ. परिवार के लोग चाहते हैं कि सरकार उनकी गुहार को सुने.