शिवपुरी: सतनवाड़ा थाना क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो पलट गई. यह हादसा नयागांव के पास एक ढाबे के सामने उस समय हुआ जब हाईवे पर अचानक गाय आ गई. उसको बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई और लगभग 100 फीट तक घिसटते हुए चली गई. जानकारी के मुताबिक कार इंदौर से उत्तर प्रदेश जा रही थी और उसमें 2 लोग सवार थे. कार चालक राजू साहनी, निवासी बहराइच (यूपी) का संतुलन बिगड़ने के कारण यह दुर्घटना हुई. पूरी घटना ढाबे के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ढाबे पर मौजूद लोगों ने तत्काल मदद पहुंचाई और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा. सतनवाड़ा थाना प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि "दोनों को मामूली चोटें आई थीं जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया."