¡Sorpréndeme!

पैंथर का आंतक, वीडियो बनाते वक्त कार के आकर गुर्राया

2025-04-29 161 Dailymotion

बस्सी @ पत्रिका. उपखण्ड इलाके के दीपपुरा की पहाड़ी से उतर कर एक पैंथर एक जने के बाड़े से भेड़ उठा कर ले गया और उसका शिकार कर दिया। दीपपुरा निवासी दिलखुश राजबलाई ने बताया कि उनके गांव में गत रात को पहाड़ी से एक पैंथर उतर कर ढाणी में आ गया, जो धन्नाराम के बाड़े से भेड़ को उठा कर ले गया और उसका शिकार कर दिया। ग्रामीण रमेश कुमार, अशोक एवं रामप्रसाद ने बताया कि रात करीबी दस बजे पैंथर आया था। पैंथर भेड़ का शिकार करने के बाद भी इधर- उधर घूमता रहा। दिलखुश ने बताया कि रात वे शादी से घर जा रहे थे, तब पैंथर इधर - उधर टहल रहा था। वे कार को रोक कर पैंथर की वीडियो बना रहे थे, इस दौरान वह कार के आगे आकर गुर्राया, लेकिन कार के शीशे बंद होने से वह पहाड़ी में चला गया।