पहलगाम आतंकी हमले का असर हिमाचल प्रदेश के ट्रैवल एजेंटों पर भी पड़ा है. शिमला में कई ट्रैवल एजेंटों ने बताया कि कई लोगों ने कश्मीर और अमरनाथ यात्रा की बुकिंग रद्द कर दी है. देशभर के ट्रैवल ऑपरेटरों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर के लिए बड़े पैमाने पर हुई बुकिंग रद्द कर दी है. पिछले हफ्ते इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. शिमला के ट्रैवल एजेंटों के मुताबिक जिन लोगों ने घूमने और अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए जम्मू कश्मीर जाने की योजना बनाई थी, उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर अपनी बुकिंग रद्द कर दी है. एजेंटों का कहना है कि बिजनेस के हिसाब से बहुत ज्यादा इंपैक्ट पड़ा है. अमरनाथ यात्रा के लिए 80 से 90 प्रतिशत बुकिंग कैंसिल हो चुके हैं.