कटिहार, बिहार: बिहार के कटिहार में भी देश के कई शहरों की तरह पीएम जन औषधि' योजना का लाभ ले रहे कुछ लाभार्थियों ने अपना अनुभव साझा किया है। उन्होंने बताया कि यह सभी के लिए अच्छी पहल है। यहां सस्ती दर पर दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। कटिहार में 'पीएम जन औषधि' केंद्र चला रहे सच्चिदानन्द महतो ने बताया कि यहां पर बीपी, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, थायराइड और हार्ट से संबंधित दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। जन औषधि के इस स्टोर से सैकड़ों मरीज लाभ उठा रहे हैं। वहीं ग्राहक मोहम्मद आलम ने बताया कि मैं पिछले एक साल से अपने पिता जी की दवाई के लिए आते है और अन्य दुकानो के तुलना प्रधानमंत्री औषधि केंद्र पे दवाई काफी सस्ती मिलती है और हमे पैसा की काफी बचत होता है।
#Katihar #Bihar #PMJanAushadhi #AffordableMedicines #HealthcareForAll #SachidanandMahato #PatientSavings #PublicHealth #MedicineAccess #ChronicDiseaseCare