¡Sorpréndeme!

Pahalham Terror Attack: पश्चिमी मीडिया की आतंक और धर्म से जुड़े मुद्दों पर पर्दा डालने की कोशिश

2025-04-28 2 Dailymotion

पहलगाम हमले (Pahalham Terror Attack) के बाद, एक बार फिर पश्चिमी मीडिया के पक्षपात पर सवाल उठ रहे हैं। लोग खुलकर पश्चिमी मीडिया की उस रिपोर्टिंग की आलोचना कर रहे हैं, जिसमें आतंकवादियों को केवल 'बंदूकधारी' कहकर पेश किया जा रहा है। ये भी कहा जा रहा है कि किस तरह पश्चिमी मीडिया धर्म-प्रेरित आतंकवाद के मकसद को कमतर करके दिखाने की कोशिश कर रहा है। लोगों की जो प्रतिक्रियाएं आ रही हैं वो इस तरह के नैरेटिव के खतरों को उजागर कर रही हैं। आप इस बारे में क्या सोचते हैं। अपने विचार कमेंट्स में साझा करें।


#WesternMediaBias #Terrorism #PahalgamAttack #ReligionDrivenTerror #MediaBias

~HT.178~GR.121~ED.394~