कटरा, जम्मू कश्मीर: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। पर्यटन स्थलों पर बेहद कम संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। वहीं कटरा में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने कटरा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी घट गई है। कटरा के होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वजीर ने बताया कि 22 तारीख से लेकर अबतक लगभग 40 से 45 प्रतिशत होटल बुकिंग कैंसिल हो चुकी हैं। उसी के साथ यात्रा जो हमारी 40 हजार, 50 हजार ऐसे चल रही थी वो अभी यात्रा 20 हजार 22 हजार रह गई है। पूरे देश में एक ऐसा मैसेज गया है कि कटरा भी डिस्टर्ब है और ये भी आतंकवाद वाला एरिया है। मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि कटरा कभी भी डिस्टर्ब नहीं रहा, कटरा पहले भी शांतिपूर्ण था आज भी शांतिपूर्ण है।
#Katra #JammuKashmir #PahalgamAttack #TourismDecline #VaishnoDevi #HotelBookings #TravelSafety #PeacefulKatra #RakeshWazir #Pilgrimage #TourismImpact