इन दिनों जिस तरह से चीन और अमेरिका के बीच में टैरिफ वार चल रहा है और अमेरिका ने 245% टैरिफ लगाकर चीन की अमेरिकी मार्केट में एंट्री लगभग खत्म कर दी है। तो अब चीन अपने सस्ते सामान को भारतीय मार्केट में भरेगा जिससे भारत का व्यापार घाटा और बढ़ेगा। तो इससे बचने के लिए क्या भारत चीन के समान पर टैरिफ बढ़ा या लगा सकता है ? आइए इन सब बातों का विश्लेषण करते हैं इस वीडियो में।