दिल्ली – दिल्ली सरकार ने आज बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड का वितरण किया। इस योजना के तहत दिल्ली में रहने वाले 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का फ्री मेडिकल इलाज मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने वृद्ध जनों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। इस दौरान दिल्ली के तमाम विधायक और बीजेपी के सांसद भी मौजूद रहे। दिल्ली से बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली के बुजुर्गों से वादा किया था इसलिए आज से 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं दिल्ली से बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आज दिल्ली के लिए बहुत खुशी का दिन है। आज के कार्यक्रम से पता चलता है कि बीजेपी जो कहती है वो करती है। मोदी जी ने पिछले चुनाव में जो बुजुर्गों से वादा किया आज वो वादा किया जा रहा है। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि पिछली सरकार ने ये सब योजनाएं रोक कर रखी थी लेकिन जनता ने बीजेपी को चुना तो आज हर गारंटी पूरी की जा रही है।
#delhi #AyushmanVayVandanaCard #rekhagupta #praveshverma #manojtiwari #ashishsood