Akshaya Tritiya Vivah Muhurat 2025: अक्षय तृतीया पर होता है शादी का अबूझ मुहूर्त अक्षय तृतीया पर एक अबूझ मुहूर्त होता है. अबूझ मुहूर्त का मतलब होता है कि इस दिन विवाह समेत कोई भी काम करने के लिए शुभ मुहूर्त देखने की आवश्कता नहीं होती, लेकिन इस बार अक्षय तृतीया पर विवाह का शुभ काम नहीं किया जा सकेगा. लेकिन इस बार इसकी वजह क्या है.. आइए इसके पीछे का कारण जानते हैं. इस साल कब है अक्षय तृतीया? दरअसल, हर साल अक्षय तृतीया वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाई जाती है. पंचांग के अनुसार, इस साल वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 29 अप्रैल को शाम 5 बजकर 29 मिनट पर होगी. ये तिथि 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर खत्म हो जाएगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी.Akshaya Tritiya Vivah Muhurat 2025:Akshaya Tritiya Par Nahi Bajegi Shadi Ki Shehnai,Kyu ?
#akshayatritiyavivahmuhurat2025 #akshayatritiya #akshayatritiyavivahmuhurat #akshayatritiyanews #akshayatritiyavideotoday #akshayatritiyamuhurat2025 #akshayatritiyavivahtime2025 #akshayatritiya30april2025 #akshayatritiyaupdate
~PR.111~ED.388~HT.336~