¡Sorpréndeme!

Pahalgam Attack:'मैं हिंदुस्तानी..पति-बच्चे पाकिस्तानी'-परिवार छोड़ भारत में रहने को मजबूर पाक बहूएं

2025-04-28 68 Dailymotion

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई तरह की पाबंदी लगाई है, लेकिन एक्शन सबसे ज्यादा उन महिलाओं पर हो रहा है, जिनकी शादी पाकिस्तान में हुई है। भारत सरकार ने इन महिलाओं की यात्रा पर कई प्रतिबंध लगाए हैं, जिससे वे भारत-पाकिस्तान सीमा के पार यात्रा नहीं कर सकतीं। इसके अलावा, इन महिलाओं के लिए वीजा प्रक्रियाओं को भी सख्त कर दिया गया है, और कई मामलों में उनका पासपोर्ट तक जब्त कर लिया गया है। यह कदम सुरक्षा को लेकर उठाया गया है, लेकिन कई परिवारों के लिए यह एक कठिन स्थिति बन गया है। इन महिलाओं का कहना है कि वे न तो आतंकवाद से संबंधित हैं, न ही उनके परिवार का इससे कोई लेना-देना है, फिर भी उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।