पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत बड़ी जवाबी कार्रवाई की तैयारी में जुटा है और इसका संकेत है आज प्रधानमंत्री से रक्षा मंत्री की होने वाली मुलाकात...सुबह 11 बजे होने वाली ये मुलाकात इसलिए भी अहम मानी जा रही है...क्योंकि कल ही राजनाथ सिंह ने CDS अनिल चौहान से मुलाकात की थी... पहलगाम हमले के खिलाफ देशभर में गुस्से की लहर है...शहर शहर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं...और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं... पहलगाम आतंकी हमले की गूंज फ्रांस की राजधानी पेरिस में भी सुनाई दी...जहां पर भारतीय प्रवासियों ने हमले के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया...इस दौरान लोग तिरंगा लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते और पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई की मांग करते दिखे... पहलगाम में हुए आतंकी हमले का आज आठवां दिन है...पहलगाम में अश्मुकाम दरगाह है, जहां फिल्म बजरंगी भाईजान के गाने-भर दे झोली मेरी या मोहम्मद की शूटिंग हुई थी...वहां 275 सीढ़ियां चढ़कर लोग मन की मुराद लिए ज़ियारत करने जाते हैं...वहां पहुंची एबीपी न्यूज़ संवाददाता चित्रा त्रिपाठी ने आम लोगों से बातचीत की...