पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर के भारत-पाकिस्तान बंटवारे वाले बयान का उन्हीं की सेना के टॉप जनरल विरोध कर रहे हैं। पाकिस्तान के चेयरमैन चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी, जनरल साहिर शमशाद मिर्ज़ा ने रावलपिंडी मुख्यालय में हुई बैठक में मुनीर के भाषण का विरोध करते हुए दावा किया कि इसी बयान के कारण पहलगाम में आतंकी हमला हुआ और भारत-पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बन गए। रिपोर्ट के अनुसार, मिर्ज़ा का मानना है कि मुनीर के भाषण ने आतंकियों के हौसले बढ़ाए और दुनिया के सामने पाकिस्तान के मंसूबे बेनकाब हुए, जिससे सेना के भीतर दरार पैदा हो रही है।