¡Sorpréndeme!

JNU Election: जेएनयू में फहराया गया Palestine का झंडा, फिलिस्तीनी के नारे भी लगाए गए

2025-04-28 39 Dailymotion

JNU छात्र संघ चुनाव के नतीजे आने के बाद परिसर में फ़िलिस्तीनी झंडा फहराया गया और फ़िलिस्तीनी नारे भी लगाए गए। यह घटना नवनिर्वाचित महासचिव मुंतहा फातिमा की मौजूदगी में हुई, जिन्होंने कहा, 'हम देख रहे हैं पिछले डेढ़ साल से कैसे फ़िलिस्तीन में इतने क्लिन्सिंग और जेनोसाइड हो रहा है। जब बच्चे रबर्स के बीच में निकल रहे हैं, हॉस्पिटल्स भी नहीं छोड़े जा रहे हैं'। चुनाव में लेफ्ट गठबंधन ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव पद जीते हैं, जबकि ABVP ने 9 साल बाद संयुक्त सचिव का पद हासिल किया है। नीतीश कुमार अध्यक्ष और मुंतहा फातिमा महासचिव चुनी गई हैं।