Robert Vadra की सफाई- 'बयान गलत समझा गया, खामोशी को देशभक्ति में कमी न समझें' पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी विवादित टिप्पणी के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने सफाई दी है। वाड्रा ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया, जिसके चलते उन पर लगातार हमले हो रहे थे। उन्होंने कहा कि अब उन्होंने कुछ दिन मौन रहने का फैसला किया है। वाड्रा ने यह भी कहा, "मेरी ख़ामोशी को देश भक्ति में कमी ना समझा जाए।" यह प्रतिक्रिया उस बयान के बाद आई है जो उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी।