¡Sorpréndeme!

छत्तीसगढ़ में 6 माह में खोले जाएंगे 8000 अटल डिजिटल सुविधा केंद्र

2025-04-27 85,636 Dailymotion

Raipur : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 27 अप्रैल को राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड (Chhattisgarh Telghani Development Board) के नवनियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साहू के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम साय कहा कि प्रदेश के 146 विकासखंडों के 1460 गांवों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया गया है, जिनके माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आम नागरिकों तक पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि आगामी 6 महीने में प्रदेश की 8000 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र (Atal Digital Suvidha Kendra) की शुरुआत की जाएगी। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव, भाजपा विधायक सुनील सोनी, ईश्वर साहू, दीपेश साहू, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा सहित विभिन्न मंडल-आयोग के अध्यक्ष, तेलघानी विकास बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।