दमोह, एमपी : केंद्र सरकार की ओर से गरीबों और जरूरतमंद लोगों के हित में चलाई जा रहीं कई योजनाएं मील का पत्थर साबित हो रही हैं। इन योजनाओं का लाभ लेकर कई लोगों की जिंदगी में बदलाव आया है। इन्हीं योजनाओं में से एक है पीएम विश्वकर्मा योजना, जिससे जुड़कर कई लोगों की सोई किस्मत जाग गई है। पीएम विश्वकर्मा योजना दमोह के कई कारीगरों की जिंदगी बदलकर रख दी है। दमोह जिले के रहने वाले नीरज विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने इस योजना के तहत फर्नीचर का काम सीखा। उन्हें प्रमाण पत्र और 3 हजार रुपये पारिश्रमिक मानदेय के साथ 1 हजार रुपये अतिरिक्त मिला है। वहीं, संजय विश्वकर्मा ने बताया कि इस योजना का लाभ लेकर उनका नौकर से मालिक बनने तक का सपना साकार हो गया है।
#PMVishwakarmaYojana #AtmanirbharBharat #Damoh #MP #MadhyaPradesh #SkillDevelopment #SuccessStory #GovernmentSchemes #FurnitureTraining #EmploymentOpportunities #VishwakarmaYojana