मुंबई: बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक, करीना कपूर खान को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने अपने स्टाइल से सबका ध्यान खींचा। उन्होंने आइवरी कलर का सुंदर कुर्ता पहना था, जिसके साथ उन्होंने एक स्टाइलिश लॉन्ग जैकेट और मैचिंग स्ट्रेट पैंट्स कैरी किया। उनका लुक एकदम कंफर्ट और फैशन का अच्छा कॉम्बिनेशन लग रहा था।
#KareenaKapoorKhan #AirportLook #MumbaiAirport #GlamorousOutfit #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians