Mumbai: बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। अपने सिंपल और स्टाइलिश लुक में नज़र आए शाहरुख ने एक बार फिर अपने फैशन सेंस से सबका ध्यान खींचा। उन्होंने व्हाइट कलर की सिंपल टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिसे उन्होंने कार्गो पैंट्स के साथ स्टाइल किया। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए शाहरुख ने ब्लू जैकेट कैरी किया, जो उनके आउटफिट में एक परफेक्ट टच ऐड कर रहा था।
#KingKhan #ShahRukhKhan #MumbaiAirport #StylishLook #StunningOutfit #Dashing #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians