हाल ही में हुए Pahalgam terror attack पर Karan Veer Mehra ने एक कविता सुनाई थी. यह video उनके instagram page की है जो जोरो शोरो से viral हो रही है. कई लोगों को उनकी video काफी पसंद आई तो कुछ लोगों ने उन्हें काफी criticize भी किया. इसके चलते Elvish Yadav का भी reaction सामने आया है. मजाक उडाते हुए Elvish ने comment करके पूछा 'Pakistan से vote आये थे क्या भाई'? इन सब के चलते Karan Veer Mehra की Girlfriend Chum Darang ने भी react किया है. दरअसल इस सबके दौरान Chum ने अपने instagram पर story लगा कर लिखा की 'Common sense is not so common' इसके बाद लोगों ने यह अंदाजा लगाया की यह story Chum ने Elvish के लिए लगाई थी.