नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए क्रूर हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले से न सिर्फ भारतीय बल्कि पाकिस्तान से आए हिंदू नागरिक भी बेहद दुखी हैं. उन्होंने मोदी सरकार से आतंकियों और उनके समर्थकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की है.
वे आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी सजा और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह कायरतापूर्ण हमला भारत की सामूहिक आत्मा पर एक क्रूर हमले से कम नहीं है और इसे किसी भी कीमत पर भुलाया नहीं जाना चाहिए.