पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच पहले से तनाव का माहौल है. ऐसे में एक और गंभीर घटना सामने आई है – भारत के एक BSF जवान के पाकिस्तान की सीमा में गलती से चले जाने की खबर है. पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे हिरासत में ले लिया है, और अब 48 घंटे से भी ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन जवान को वापस लौटाने की प्रक्रिया में पाकिस्तान आनाकानी कर रहा है. ऐसे में क्या भारत कोई कूटनीतिक रास्ता अपनाएगा या फिर जवाबी रणनीति बनेगी? और सबसे बड़ा सवाल – हमारे जवान की जान कितनी सुरक्षित है? आज हम इसी मुद्दे पर बात करेंगे.