¡Sorpréndeme!

Testicular Cancer: युवा पुरुषों को है अंडकोष में कैंसर का ज्यादा रिस्क, Fertility पर असर, डॉक्टर से जानिए कैसे बचें?

2025-04-27 23 Dailymotion

कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है. और कभी भी हो सकता है. वैसे हम अक्सर फेफड़ों के कैंसर, मुंह के कैंसर, ओवरी के कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और ब्लड कैंसर का जिक्र सुनते रहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे कैंसर के मामले ज्यादा सामने आते हैं. लेकिन एक ऐसा कैंसर भी है जो सिर्फ पुरुषों को ही होता है. इसका नाम है टेस्टिकुलर कैंसर यानी अंडकोष का कैंसर. ये कैंसर अक्सर युवा पुरुषों को ही होता है. और आमतौर पर एक ही टेस्टिस में होता है, लेकिन कभी-कभी यह दोनों टेस्टिस में भी हो सकता है. ये कैंसर क्यों होता है, इसके क्या लक्षण हैं, और क्या इसका इलाज मुमकिन है. जानिए डॉक्टर से.