Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack Live: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या कर दी गई। अब इस हमले पर रक्षा विशेषज्ञ जी. डी बक्शी ने बड़े खुलासे किए हैं।
भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए कहा है और इसका आज अंतिम दिन है। अमृतसर में अटारी बार्डर पर पाकिस्तान नागरिक बड़ी संख्याएं पहुंच रहे हैं जो वापिस पाकिस्तान का रहे हैं । सबीना नाम की महिला ने बताया कि उनकी मां प्रयागराज में रहती है और वे उनसे मिलने आई थीं मगर अब उन्हें अपना दौरा बीच में खत्म कर के जाना पड़ रहा है। पाकिस्तानी नागरिकों का कहना है कि पहलगाम में जो कुछ हुआ वो गलत है मासूम लोगों को कहीं भी मारा जाए वो गलत है। हालांकि अपनी सरकार को लेकर कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं क्योंकि वापस पाकिस्तान भी जाना है।
जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. भारत के सख्त फैसलों ने पाकिस्तान में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है. पाकिस्तान की सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर जवानों की संख्या बढ़ा दी है. दूसरी ओर भारतीय सेना ने भी युद्धाभ्यास किया.