¡Sorpréndeme!

Pahalgam Attack: जम्मू में बस-होटलों में तलाशी अभियानी जारी, आतंकियों के मददगारों के छिपे होने का शक

2025-04-27 38 Dailymotion

hindi news - भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जम्मू में बॉर्डर के पास रहने वाले लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है... सेना के आलर्ट के बाद लोग अपनी हिफाजत के लिए तैयारी में जुट गए हैं...सीमावर्ती गांव वालों ने भूमिगत बंकरों की साफ सफाई शुरू कर दी है...सरकर ने कुथ साल पहले ही इन बंकरों का निर्माण एहतियात के तौर पर कराया था... सरहद पर शांति के बाद लोगों ने इसका इस्तेमाल बंद कर दिया था... तस्वीरें जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान सीमा से सटे आखिरी गांव त्रैवा की है