¡Sorpréndeme!

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद कारोबार को लगा बड़ा झटका, देखें वीडियो

2025-04-27 4 Dailymotion

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद कारोबार को बड़ा झटका लगा है. स्थानीय कारोबारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. हमले से पहले पहलगाम पर्यटकों से भरे रहते थे लेकिन अब बहुत कम पर्यटक ही दिखाई दे रहे हैं. पर्यटकों की कमी की वजह से होटल के कर्मचारियों को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है. खाने-पीने और हाउसकीपिंग का काम करने वाले बारामुल्ला और आस-पास के इलाकों के कर्मचारी भी घर लौटने को मजबूर हैं क्योंकि उन्हें नहीं पता कि अब उन्हें कब काम मिलेगा. होटल स्टाफ मोहम्मद शफी ने कहा कि अभी हम घर जा रहे हैं क्योंकि यहां पर काम नहीं है. टूरिस्ट आ नहीं रहे हैं शायद उन्हें डर है कि यहां पर कुछ हो ना जाए. हालांकि दुकान मालिकों को पर्यटकों की संख्या फिर से बढ़ने की उम्मीद है.