Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack Live: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने हाल ही में भारत को लेकर टिप्पणी की थी. जिस पर दिवंगत उर्दू कवि मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज़ राणा (Tabrez Rana) की प्रतिक्रिया आयी है. उन्होंने बिलावल भुट्टो को करारा जवाब दिया है.
भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए कहा है और इसका आज अंतिम दिन है। अमृतसर में अटारी बार्डर पर पाकिस्तान नागरिक बड़ी संख्याएं पहुंच रहे हैं जो वापिस पाकिस्तान का रहे हैं । सबीना नाम की महिला ने बताया कि उनकी मां प्रयागराज में रहती है और वे उनसे मिलने आई थीं मगर अब उन्हें अपना दौरा बीच में खत्म कर के जाना पड़ रहा है। पाकिस्तानी नागरिकों का कहना है कि पहलगाम में जो कुछ हुआ वो गलत है मासूम लोगों को कहीं भी मारा जाए वो गलत है। हालांकि अपनी सरकार को लेकर कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं क्योंकि वापस पाकिस्तान भी जाना है।