hindi news - 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें हिंदू पर्यटक थे। इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम लिए हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में एक्शन तेज़ कर दिया है, पिछले 48 घंटों में 9 आतंकियों के घर ध्वस्त किए गए हैं जिनमें लश्कर, जैश और TRF के आतंकी शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी के कहे अनुसार "आतंक की बची ज़मीन मिट्टी में मिला देंगे," की दिशा में यह कार्रवाई हो रही है. दूसरी तरफ, पाकिस्तान LoC पर लगातार सीज़फायर उल्लंघन कर रहा है और भारतीय सेना मुँहतोड़ जवाब दे रही है. इस बीच, NIA ने पहलगाम हमले की जांच आधिकारिक तौर पर अपने हाथ में ले ली है.
बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. इस हमले के बाद भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को स्वदेश वापस लौटने का आदेश दिया है.