hindi news - आपको बता दे की जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकी जमील अहमद का घर ध्वस्त कर दिया गया है. पुलवामा हमले के बाद सेना का एक्शन लगातार जारी है और अब तक नौ आतंकियों के घर जमींदोज किए जा चुके हैं. इससे पहले 24 अप्रैल को आसिफ और आदिल गुरी, 25 अप्रैल को एहसान, जाकिर और शाहिद तथा 26 अप्रैल को फारूक नामक आतंकियों के घर भी ध्वस्त किए गए थे.