पहलगाम हमले के बाद कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकियों की उलटी गिनती शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों की तलाश तेज कर दी है। इस बीच घाटी में मौजूद 14 आतंकियों की लिस्ट तैयार की गई है
- शोपियां के रहने वाले पांच आतंकवादी सक्रिय हैं... इनमें लश्कर के चार आतंकी नसीर अहमद, शाहिद अहमद, आमिर अहमद और अदनान सैफी शामिल हैं... जबकि शोपियां का ही आसिफ अहमद हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ है
- पुलवामा के चार आतंकी संक्रिय हैं.. जिनमें तीन लश्कर से जुड़े हैं... इनके नाम है अहसान अहमद शेख, हारिस नजीर और यावर अहमद... वहीं आमिर नजीर नाम का आतंकवादी जैश ए मोहम्मद के लिए काम करता है
- इसी तरह अनंतनाग के दो आतंकी घाटी में सक्रिय हैं... जुबैर अहमद और हारुन राशिद नाम के ये दोनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े हैं
- घाटी में सक्रिय हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी आदिल रहमान सोपोर का रहने वाला है
- वहीं अवंतिपुरा का रहने वाला आसिफ अहमद शेख जैश ए मोहम्मद से जुड़ा है
- और कुलगाम का रहने वाला आतंकी जाकिर अहमद लश्कर ए तैयबा के लिए काम करता है