¡Sorpréndeme!

Rajasthan Weather : जयपुर में मौसम का मिजाज हो रहा गर्म, आज सवेरे तीखी धूप ​खिली

2025-04-27 112 Dailymotion

दो दिन के वेस्टर्न डिस्टर्वेंस के बाद आज सवेरे राजधानी जयपुर में तेज धूप ​खिली और मौसम साफ रहा। कड़ाके की धूप ​खिलने से मौसम में तीखी गर्माहट सुबह से ही महसूस हुई। आज सवेरे राजधानी जयपुर में तीखी धूप निकली, इससे लोग परेशान नजर आए। ऐसा ही हाल प्रदेश के अ​धिकांश जिलों में दिखा। प्रदेश के पूर्वी संभाग में मौसम में तीखी गर्माहट महसूस हो रही है।