¡Sorpréndeme!

Drashti Dhami अपनी बेटी के साथ पहुंची Iskcon Temple, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

2025-04-26 1 Dailymotion

लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री दृष्टि धामी अपनी छह महीने की बेटी लीला के साथ मुंबई के इस्कॉन मंदिर में कीर्तन में शामिल हुईं। अभिनेत्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर किया जिस पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं। नन्हीं लीला भी अपनी मां के साथ मंदिर के फर्श पर शांति से बैठी नजर आईं। धामी और उनके पति नीरज खेमका ने 22 अक्टूबर 2024 को अपने पहले बच्चे का वेलकम किया। कपल 21 फरवरी 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे।


#DrashtiDhami #Leela #ISKCONTemple #Mumbai #Kirtan #SpiritualJourney #MotherDaughter #FanLove #CelebrityMom #BabyGirl #FirstChild #October2024 #NeerajKhemka #FamilyGoals #MotherhoodMoments #PeacefulVibes #TVActress #MarriedLife #BlessedFamily #DevotionalVibes