और अब बात जम्मू कश्मीर की ...जहां ...सीमावर्ती इलाकों पर अलर्ट जारी किया गया है...हालात को देखते हुए लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है....लोगों ने इलाके में बने बंकरों को साफ करना शुरू कर दिया है...आपको बता दें कि एहतियातन सरकार की तरफ से इन बंकरों का निर्माण कुछ साल पहले करवाया गया था....सरहद पर शांति के बाद लोगों ने इसका इस्तेमाल बंद कर दिया था...और अब हालात को देखते हुए फिर से बंकरों को साफ किया जा रहा है....जम्मू और पुंछ में लोगों ने बंकरों में रहने के इंतजाम किए हैं....