hindi news - पहलगाम हमले के बाद भारत का एक्शन जारी है और पाकिस्तान खौफ में हैं.. इस बीच भारत सिंधु नदी पानी रोकने का एलान कर दिया है.. जिसके बाद पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है... पाकिसस्तान के इस खौफ के पीछे की वजह क्या है.. और दुनिया में बेनकाब होने के बाद वो अपना चेहरा क्यों छिपा रहा है.. इन सवालों का जवाब दे रही हैं रेहम खान.. रेहम खान इमरान खान की पूर्व पत्नी हैं..