बस्सी @ पत्रिका. बस्सी थाना पुलिस ने गस्त के दौरान राजाधौंक टोल प्लाजा पर शुक्रवार देर रात 28 क्विंटल पनीर, 35 किलो नकली घी व पांच लोडिंग वाहन पकड़ कर 9 जने गिरफ्तार कर लिए। आरोपी लोडिंग वाहनों के पनीर व नकली घी दौसा के सिकराय व अलवर में मेवात में तैयार कर वहां से रात के समय जयपुर में होटलों एवं रेस्टोरेंटों पर सप्लाई करने जा रहे थे।