एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से फिर युद्धविराम का उल्लंघन, शुक्रवार को भी पाकिस्तानी सेना ने कई जगह फायरिंग की थी। भारतीय सेना का आधिकारिक बयान- बीती रात कई जगह पर पाकिस्तान की चौकियों से फायरिंग हुई। भारतीय सेना ने दिया माकूल जवाब। पाकिस्तान उच्चायोग के सभी सेवा सलाहकारों को भारत छोड़ने के आदेश..30 अप्रैल तक भारत छोड़ने के दिए गए आदेश..भारत भी इस्लामाबाद से बुलाएंगी अपने सेवा सलाहकार