उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि 'नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन अगर कोई छेड़ेगा तो फिर उसे छोड़ेगा भी नहीं'. सीएम योगी ने जोर देकर कहा कि सभ्य समाज में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं है और भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है.