अखनूर, जम्मू-कश्मीर : पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। सरकार के इन फैसलों का अखनूर की जनता ने स्वागत किया है और इस कृत्य पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने इन कदमों को देश की सुरक्षा के लिए जरूरी बताया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पाकिस्तान एक कायर देश है जो हर बार आतंक का सहारा लेता है। अब समय आ गया है कि उसे और बड़ी सजा दी जाए। कई पूर्व सैनिकों ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे फिर से हथियार उठाकर देश की रक्षा के लिए तैयार हैं। अब पाकिस्तान के खिलाफ आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए, क्योंकि वह शांति की भाषा नहीं समझता।
#Pahalgam #PahalgamAttack #PahalgamTerrorAttack #Akhnoor #JammuKashmir #IndusWaterTreaty