¡Sorpréndeme!

Indus Waters Treaty:सिंधु समझौता रोकने पर Bilawal Bhutto की गीदड़भभकी,बोला 'सिंधु का पानी पाकिस्तान'

2025-04-26 80 Dailymotion

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु नदी समझौते को रोकने समेत कई कड़े फैसले किए हैं...
भारत के इस एक्शन से पाकिस्तान बौखला गया है और उसके नेता लगातार गीदड़ भभकियां दे रहे हैं...गीदड़भभकियां देने वाले नेताओं में नया नाम अब PPP के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो का आया है...बिलावल ने सिंधु नदीं में भारत के लोगों का खून बहाने की गीदड़भभकी दी है...
बिलावल ने कहा है कि सिंधु दरिया में या तो अब पानी बहेगा, या भारत के लोगों का खून बहेगा...बिलावल ने ये भी कहा है कि सिंधु नदी का पानी पाकिस्तान का है और हमारा ही रहेगा...