पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु नदी समझौते को रोकने समेत कई कड़े फैसले किए हैं...
भारत के इस एक्शन से पाकिस्तान बौखला गया है और उसके नेता लगातार गीदड़ भभकियां दे रहे हैं...गीदड़भभकियां देने वाले नेताओं में नया नाम अब PPP के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो का आया है...बिलावल ने सिंधु नदीं में भारत के लोगों का खून बहाने की गीदड़भभकी दी है...
बिलावल ने कहा है कि सिंधु दरिया में या तो अब पानी बहेगा, या भारत के लोगों का खून बहेगा...बिलावल ने ये भी कहा है कि सिंधु नदी का पानी पाकिस्तान का है और हमारा ही रहेगा...