Pahalgam Attack: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया के परिजनों से मुलाकात की। पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि मिरानिया परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूटा है, शोक की इस घड़ी में हमारी पूरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। दिनेश मिरानिया को इंसाफ मिलना चाहिए। इस आतंकी घटना के पीछे जिसका भी हाथ हो और जिनकी लापरवाही के कारण यह घटना हुई, उन्हें सजा हो।