खाटूश्यामजी. एंटी टेररिस्ट फ्रंट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा है कि मातृभूमि की रक्षा के लिए देश के हर मां—बाप बेटा-बेटी, नौजवान व बुजुर्ग के लिए मौत का कफन बांधने का वक्त आ गया है। अब तक हम पाकिस्तान का वार बार— बार सहते रहे, लेकिन पीएम मोदी की चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरे पाकिस्तान को जवाब देने का वक्त आ गया है। आने वाली पीढ़ी व धर्मस्थानाें की रक्षा के लिए देशवासियों को एकजुट होकर पीएम मोदी का हौंसला बढ़ाना चाहिए। वे शुक्रवार को खाटूश्यामजी दर्शनों के दौरान प्रेसवार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान का हुक्का-पानी बंद कर दिया है। आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए अब उन्हें पाकिस्तान को ऐसा करारा जवाब देना चाहिए कि हमारी आने वाली पीढ़ी को आतंकवाद का सामना नहीं करना पड़े।