¡Sorpréndeme!

मस्जिद के बाहर मुसलमानों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद और मेरी जान हिन्दुस्तान के नारे

2025-04-25 400 Dailymotion

हिण्डौनसिटी. पहलगाम के आतंकी हमले को लेकर हर कोई स्तब्ध और आक्रोशित है। हिन्दु हो या मुसलमान देश की आवाम की एक ही आवाज है कि अब आतंकियों का सफाया होना चाहिए। शहर में शुक्रवार को हमले में मृत पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए शाम को केण्डल जला कर प्रार्थना की। वहीं बयाना मार्ग पर आईशा मस्जिद पर दोपहर में जुमे की नमाज के बाद नमाजियों ने बांह पर काली पट्टी बांध कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। और आतंकियों की कायराना हरकत पर गुुस्से का इजहार किया।