मुरैना: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में मुरैना में मुस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवार की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन किया. अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष परवेज खान के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने पुरानी कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही पाकिस्तान का पुतला जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया. इस दौरान परवेज खान ने कहा, "पाकिस्तान की ये कायराना हरकत निंदनीय है. लाहौर और इस्लामाबाद में तिरंगा फहराने का समय आ गया. सरकार को आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए भारत का मुस्लिम समाज सरकार के साथ खड़ा है."