¡Sorpréndeme!

उत्तराखंड: हरिद्वार में प्रशासन ने 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के लिए कमर कसी

2025-04-25 6 Dailymotion

जैसे-जैसे पवित्र चार धाम यात्रा नजदीक आ रही है, हरिद्वार में तैयारियों को आखिरी रूप दिया जा रहा है. पवित्र शहर हजारों तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए तैयार हो रहा है जो इस खास धार्मिक यात्रा पर निकलेंगे. चार धाम यात्रा सबसे पवित्र हिंदू तीर्थयात्राओं में से एक है. इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु उत्तराखंड के चार पवित्र मंदिरों - यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करते हैं. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित बड़े पैमाने पर सुरक्षा इंतजाम किए हैं. अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने पिछली चुनौतियों से सीखा है और इस साल ज्यादा बेहतर तैयारी की है. इस साल की चार धाम यात्रा 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट खुलने के साथ शुरू होगी. वहीं केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे.