¡Sorpréndeme!

गोवा में नारियल की पारंपरिक खेती को अब बनाया जा रहा आधुनिक, राज्य सरकार ने शुरू किया 'फ्रैंड्स ऑफ कोकोनट ट्री' अभियान

2025-04-25 32 Dailymotion

गोवा सरकार ने नारियल की खेती को आधुनिक बनाने और युवाओं को सशक्त करने के लिए "फ्रेंड्स ऑफ कोकोनट ट्री" अभियान शुरू किया है. इसके तहत नारियल विकास बोर्ड के साथ मिलकर किसानों को आधुनिक उपकरण, सुरक्षित कटाई तकनीक, खेती और कीट प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसका उद्देश्य नारियल के पेड़ों को संरक्षित करना और नारियल उत्पादन को बढ़ाना है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. राज्य सरकार की कोशिशों की वजह से गोवा में नारियल की अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है, राज्य में 25,730 हेक्टेयर से ज़्यादा भूमि पर नारियल की खेती के साथ ही सालाना 124 मिलियन से ज़्यादा नारियल का उत्पादन भी हो रहा है.