¡Sorpréndeme!

Etawah की अंशी ने UP Board की हाईस्कूल परीक्षा में पाया यूपी में दूसरा स्थान

2025-04-25 3 Dailymotion

इटावा ( यूपी ) - इटावा जिले के शिवाजी शिक्षा निकेतन विद्यालय की छात्रा अंशी ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल परीक्षा में 97.67% अंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल किया है। अंशी श्रीवास्तव ने कुल 600 में से 586 अंक प्राप्त किए। परिणाम के आने के बाद से ही पूरे स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने अंशी का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान स्कूल में मिठाइयां बांटी गईं।

#Etawah #UPBoard #Highschool #AnshiSrivastav